पूर्ति का नियम (Law of Supply)- वस्तुओं को बाजार में पूर्ति उत्पादक या विक्रेता द्वारा होता है. पूर्ति से आशय किसी वस्तु का विभिन्न कीमतों पर उत्पादक (विक्रेता) द्वारा वस्तु की आपूर्ति की जाने वाली मात्रा से है. कोई भी पूर्तिकर्त्ता किसी वस्तु का अधिक मूल्य पर अधिक मात्रा में पूर्ति करेगा या नीचे मूल्य पर कम पूर्ति करेगा. यहीं पूर्ति का नियम कहलाता है.