तारों का निर्माण
प्रारंभिक ब्रह्माण्ड में ऊर्जा व पदार्थो का वितरण असमान था और इसी भिन्नता व गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पदार्थो का एकत्रण होने लगा, आकाशगंगा के निर्माण को आधार मिला| आकाशगंगा निर्माण की शुरुआत हाइड्रोजन (H2) गैस से बानी बादलो के संचरण से होती है| इस प्रकार के पर्दाथो को निहारिका कहा जाता है| निहारिका में प्रसरण से गैसों के झुण्ड विकसित हुए, जिसमे गुरुत्वाकर्षण बल के परिणाम स्वरूप ही तारों का निर्माण प्रारम्भ हुआ| वास्तव में हाइड्रोजन (H2) गैस के झुण्ड बढ़ते बढ़ते बड़े पिंड बने अथवा गुरुत्वाकर्षण में टकराव के कारण तारों का निर्माण हुआ|
Also Read: बादल