मांग का लोच
किसी वस्तु के कीमत में होने वाले परिवर्तन की अनुक्रिया से वस्तु की कीमत में होने वाले परिवर्तन को (जैसे मूल्य के 5% की कमी से उसके मांग में 15-20 प्रतिशत वृद्धि) मांग का लोच कहां जाता है. इसके साथ ही वस्तुएं लोचदार और बेलोचदार हो सकते है.
लोचदार वस्तुएं – जब मूल्य में कमी मांग में अपेक्षाकृत अधिक अनुपात में वृद्धि लाती है तो ऐसे वस्तुओं को लोचदार वस्तु कहते है. ये वस्तुएं सामान्यतः विलासिता की वस्तुएं होती है.
बेलोचदार वस्तुएं – जब मूल्य में कमी मांग में अपेक्षाकृत कम अनुपात में वृद्धि लाती है जैसे मूल्य में 10% की कमी करने पर मांग में 7% वृद्धि लाये या बिल्कुल वृद्धि नहीं लाये तो ऐसी वस्तुओं को हम बेलोचदार वस्तुएं कहते है. ये वस्तुएं जरुरी आवश्यकता की वस्तु होती है जैसे नमक.