वर्मी कम्पोस्ट vermiculture या केंचुआ पालन भी कहा जाता है. Vermicompost गोबर सूखे एवं हरे पत्ते खेतों के अवशेष, घान का पुआल, मक्का और बाजरा की कड़वी, डेयरी या कुक्कुट वेस्ट, घास-फुस, सिटी गारवेज खाकर केचुओं द्वारा द्वारा प्राप्त मल से तैयार किया जाता है. जिस कारण इसे Vermicompost (वर्मी कम्पोस्ट) कहा जाता है.
यह खाद हर प्रकार के पेड़-पौधों, वृक्षों, फल एवं सब्जियों के लिए आहार (पोषण खाद) है. इस विधि द्वारा खाद प्राप्त करके पर्यावरण प्रदुषण की समस्या कुछ हद तक सुलझ सकती है. साथ ही यह बेरोजगार युवकों, गृहणियों और भावी पीढ़ी के लिए रोजगार का एक अच्छा अवसर बन सकता है.
केंचुए की महत्ता
- केंचुए को प्राकृतिक हलवाहा माना जाता है (Nature’s Ploughman).
- केंचुए के बिना पृथ्वी की वनस्पति नष्ट हो सकती है.
- इसे किसानों का सच्चा मित्र भी कहा जाता है.